HR

आरक्षित वाहन पार्किंग की भूमि को व्यवस्थित करना चाहिए संधारण समिति के द्वारा

ByLalit Chavhan

Jan 30, 2024

देवास जिला उद्योग के क्षेत्र में इंदौर रोड औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहन हेतु वाहन विराम क्षेत्र (पार्किंग) के लिए आरक्षित भूमि है। जिस पर की औद्योगिक इकाइयों में आने वाले भारी वाहनों के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा यह औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा था। तभी वाहन विराम क्षेत्र (पार्किंग) स्थान आरक्षित किया गया था। अभी वर्तमान में पार्किंग स्थल पर कुछ भारी वाहन खड़े किए गए हैं। लेकिन आरक्षित भूमि का कुछ हिस्सा ही वाहनों के पार्किंग हेतु उपयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त भूमि समतल ना होने की वजह से अस्त-व्यस्त पड़ी हुई है। पार्किंग स्थल कि भूमि को किसके द्वारा अस्त व्यस्त किया गया है। यह जांच का विषय है। औद्योगिक क्षेत्र की संधारण समिति के द्वारा तत्काल वाहन विराम हेतु आरक्षित भूमि को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। जिससे कि अधिक संख्या में वहां पर वाहन पार्किंग हो सके साथ ही जिला उद्योग के द्वारा आरक्षित भूमि का दस्तावेजों से मिलान कर भूमि का सीमांकन (नपती) करना चाहिए।