देवास। शहरभर में नलो से गंदा पानी वितरण एवं माता टेकरी पर लगे प्याऊ में मटमेला पानी आने की शिकायत नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने पत्र देकर निगम आयुक्त से की है। शिकायत में श्री पवार ने बताया कि शहर मे नगर निगम द्वारा अधिकतर क्षेत्रो मे वितरण किये जाने वाले जल (पानी) काफी गंदा व मठमेला पानी बहुत समय से वितरण हो रहा है। पूर्व में भी शिकायत की गई थी व ट्रीटमेंट प्लांट का निरक्षण किया गया था, जिसमे पाया गया था कि वितरण किये जाने वाला पानी गुणवत्तहिन है व ठेकेदार द्वारा पानी को साफ करने के लिए मिलाए जाने वाले पदार्थ एलम, ब्लिचिंग कम मात्रा मे पानी को साफ करने के लिए उपयोग मे लिया जा रहा है। जिसमे गंदा पानी शहर मे वितरण हो रहा है। जिससे लाखो लोग परेशान है व आमजन को पीने व उपयोग करने के लिए गंदे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निगम द्वारा जलकर 150 से 170 व 170 से 195 किया गया, परन्तु आमजन को स्वच्छ जल क्यों नही दिया जा रहा है। साथ ही देखने मे आ रहा है कि, देवभूमि माता टेकरी पर आमजन के लिए जो प्याउ लगाये गये है। वहां भी गंदा पानी नलो में आ रहा है। नवरात्री प्रारंभ होने वाली है, तो निगम द्वारा माता टेकरी पर होने वाली व्यवस्थाओ मे स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था क्यो नही की गई, निगम का ध्यान किस ओर है। पार्षद प्रतिनिधि श्री पवार ने मांग की है कि पानी की शुद्धता की जांच कर शुद्ध जल वितरण किया जावे एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जावे।
अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शहर में नलो से आ रहा है मटमेला पानी। राहुल पंवार।
