देवास। प्रति बुधवार को आयोजित होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 18 दिसम्बर बुधवार को जनसुनवाई मे शहर के वार्ड 24 की पार्षद श्रीमती रितु सवनेर के द्वारा कैलादेवी मुख्य मार्ग हेप्पी टावर के पास नालियां बंद होने से नलकूपों मे गंदा पानी आने, सडकों पर गंदगी फैलने की समस्याओ से महापौर को अवगत कराया गया। जिस पर महापौर ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को समस्याओ के निरकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। पार्षद श्रीमती सवनेर के द्वारा रामनगर व व्यवसाईक क्षेत्रों मे शौचालय व मुत्रालय निर्माण बाबद पत्र भी महापौर को सौंपा।
वार्ड पार्षद श्रीमति रितु सवनेर जी का कहना हैं।
पार्षद के द्वारा बताया गया कि मेरे वार्ड में भुगतान नहीं होने से ठेकेदार काम बीच में ही छोड़ कर चले गए इसके अतिरिक्त मेरे वार्ड में ड्रेनेज समस्या व अन्य विकास कार्यों को लेकर मेरे द्वारा कई बार संबंधित निगम अधिकारियों को आवेदन दिए गए लेकिन उसके बावजूद मेरी समस्या का निराकरण नहीं हुआ जबकि निगम प्रशासन के अनुसार मेरा वार्ड क्रमांक 24 पाश एरिया में आता है मेरे वार्ड के रहवासी निगम देवास के सभी करो का तकरीबन100% भुगतान करते हैं उसके बावजूद मेरे वार्ड में विकास कार्यों के लिए आर्थिक समस्याएं बताई जाती है।
नगर सरकार में सत्ता पक्ष में ही दिख रहा है अंतर विरोध।
ज्ञात रहे की पूर्व में भी सत्ता पक्ष के ही पार्षदों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर निगम परिसर में परिषद की साधारण सभा सम्मेलन का विरोध कर सभा का बहिष्कार कर दिया गया था वही सत्ता पक्ष के नेता के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर निगम परिसर में फ्लेक्स लगाया गया था इसके आतीरिक्त कई बार सत्ता पक्ष के पार्षदों का निगम कर्मचारियों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी अब ताजा मामला यह है कि सत्ता पक्ष की ही महिला पार्षद को वार्ड में कार्य नहीं होने की लगातार शिकायत और शिकायतों का निवारण नहीं होने के पश्चात बेबस होकर आम जनमानस की तरह महापौर जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचना पड़ा,सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों में ही इतना अंतरविरोध क्यों है , इस पर नगर सरकार की मुखिया को चिंतन करने की आवश्यकता है।