HR

देवास औद्योगिक क्षेत्र में संधारण समितियां करें खर्च,न की निगम देवास

ByLalit Chavhan

Jan 27, 2024

देवास के औद्योगिक क्षेत्रों में देवास निगम के द्वारा आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के बावजूद उद्यानों एवं वृक्षों के रखरखाव पर निगम के द्वारा एक बड़ी राशि खर्च की जाती है, अपने मूलभूत कार्यों के लिए पर्याप्त राशि न होने के बावजूद निगम अपना दायित्व निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी राशि खर्च करती है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र में संधारण समिति कार्यरत है और जिला उद्योग विभाग के क्षेत्र में देवास के औद्योगिक इकाइयों से यह संधारण समिति संधारण शुल्क (रखरखाव शुल्क) लेती है। इसी तरह एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भी अपने क्षेत्रों की इकाइयों से संधारण शुल्क लेता है, जो की एक बड़ी राशि होती है । उस राशि में से शायद थोड़ी बहुत राशि दोनों संस्थाएं खर्च करती है जो कि वहां के लिए पर्याप्त नहीं है, इस वजह से निगम को राशि खर्च करना पड़ रही है जबकि इन दोनों संस्थाओं द्वारा इन उद्यानों, वृक्षों एवं आदि के रखरखाव की जिम्मेदारी लेना चाहिए जिससे कि निगम पर अवांछित आर्थिक बोझ नहीं पड़े।