HR

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दिशा निर्देशों का देवास नगर निगम क्या कर पाएगी पालन?

ByLalit Chavhan

Jan 25, 2024

देवास नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी ने कुछ दिन पूर्व ही भोपाल में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी नगरी निकायों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु अच्छी योजनाएं बनाएं जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था, वही श्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण के पश्चात भी अपनी बात दोहराते हुए निकायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुए निकायों को आय के नए स्रोत की खोज करना चाहिए और साथ निकाय में बजट की कमी के कारण आम नागरिक को मूलभूत सुविधा से वंचित न होना पड़े ऐसी बात कही ,लेकिन देवास निगम आय के नए स्रोतों की खोज की बात तो दूर देवास नगर निगम तो अपने मुख्य आय के स्रोत संपत्ति कर विभाग के बड़े बकायादार संपत्तिकर दाताओं से संपत्तिकर ही नहीं वसूल कर पा रही है, महीनो बीत जाने के बाद भी नगर निगम संपत्तिकर के बड़े बकायादार गुप्ता पब्लिशिंग हाउस प्राइवेट लिमिटेड ( विंध्याचल एकेडमी स्कूल जहां संचालित हो रहा है) से तकरीबन 60 लाख रुपए बकाया वसूल नहीं कर पा रही है, दूसरी तरफ निगम प्रशासन की उदासीनता की वजह से शिप्रा बैराज (डेम)में से निजी संस्था देवास वाटर प्रोजेक्ट के द्वारा पानी लेने की वजह से भी निगम देवास पर अवांछित आर्थिक बोझ पढ़ रहा है, निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है ,
आर्थिक रूप से नगर निगम का बेड़ा गर्त कर चुके संपत्ति कर विभाग के ही कुछ अयोग्य अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों से अब आय के नए स्रोत की खोज करने की आशा करना बेमानी लगता है, निगम प्रशासन अगर पूरी ईमानदारी से औद्योगिक क्षेत्र का पूर्ण भौतिक सत्यापन कर संपत्ति कर वसूल कर पाती है तो भी निगम की आय बढ़ सकती है,और निगम की माली हालत में थोड़ा बहुत सुधार हो सकता है।