Post Views: 71
श्री वर्मा ने किया वार्ड क्रमाक 38 में घर चलो घर घर चलो अभियान का शुभारंभ।
देवास = कांग्रेस के घर चलो घर घर चलो अभियान का शुभारंभ गुरुवार को पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की उपस्थिति में सर्वप्रथम पुराना बस स्टैंड स्थित भगवान मनकामेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर किया । इस अवसर पर श्री वर्मा ने विभिन्न घरों एवं दुकानों पर पहुंचकर लोगों से चर्चा की व कहा कि कहा कि हम भाजपा की जन विरोधी नीतियों को घर घर पहुंचाने का काम करने निकले हैं आज प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पूरी तरह से असफल सिद्ध हुई है महंगाई बेरोजगारी कालाबाजारी जुआ सट्टा शराब जैसे अनैतिक काम फल-फूल रहे हैं जबकि आम नागरिक परेशान है इसी के साथ श्री वर्मा ने एक पेंपलेट भी लोगों को दिया जिसमें कमलनाथ जी की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया वहीं लोगों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने एवं सदस्य बनने को लेकर भी अपनी बात रखी वही घर पर भी एक कांग्रेसका स्टीकर चिपकाया । सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज शेख़ भल्लू ने श्री वर्मा सहित उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन भगवान सिंह चावड़ा सुधीर शर्मा प्रदीप चौधरी नजर शेख विक्रम मुकाती विक्रम पटेल अजीत भल्ला एजाज शेख जितेंद्र सिंह मोंटू ज्ञान सिंह दरबार शबाना सोहेल जाकिर उल्लाह शेख मनसूर शेख इरफान कुरैशी अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा संतोष मोदी संजय कहार निलेश वर्मा राजेश जयसवाल राजेश राठौर अकरम शेख तृप्ति कमल रामेश्वर मुकाती विनोद दुबे हाजी इरशाद शैख जानी भाई गुड्डू कुरेशी मुकिम शेख अनस सवेरा तनवीर हमुद हाशमी राजेंद्र बेदी साधना प्रजापति सुनील शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। कांग्रेस का घर चलो घर घर चलो अभियान शहर के सभी 45 वार्ड में चलाया जाएगा ।