देवास। संस्था महासेना के संयोजक मछुआ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व पार्षद शहर कांग्रेस महामंत्री संजय कहार का जन्मदिन के अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थकों द्वारा विभिन्न जगहों पर केक काटकर जन्मदिन मना एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री कहार सर्वप्रथम प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर के दर्शन किए उसके उपरांत वृद्ध आश्रम जाकर सभी लोगों को मच्छरदानी भेंट की एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही वृक्षारोपण भी किया एमजी हॉस्पिटल में जाकर मरीजों को फल वितरण किए प्रसिद्ध भोलेनाथ मंदिर जाकर श्री गणेश जी एवं भोलेनाथ जी के दर्शन उपरांत गौशाला में गौ सेवा भी की साथ ही झुग्गी बस्ती मोती बंगला में निर्धन प्रतिभावान बच्चों को काफी पुस्तक स्कूल बैग पेन पेंसिल वितरण की गई साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी ने भी श्री कहार का जन्मदिन कार्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दिनेश मिश्रा, पंडित बंटी शर्मा, रुपेश कहार, सतीश तलरेजा, वीरेंद्र ठाकुर, विश्वास चौहान, पी सिंह बघेल, अजीत तिवारी, अखिलेश सोनी, आशुतोष शर्मा, विकास ठाकुर, मुकेश शर्मा, मनोज मालवीय, मोहित सोनी, सुनील सोलंकी, सोनू रायकवार, संजू खेड़े, संदीप प्रजापति, चिंटू भैया आदि उपस्थित रहे।
झुग्गी बस्ती में सामग्री वितरित कर मनाया जन्मदिन
