HR

नर्मदा जयंती पर लिया पदयात्रा का संकल्प

ByLalit Chavhan

Feb 8, 2022

देवास। नर्मदेश्वर मंदिर पर माँ नर्मदा जयंती पर भगवान शिव का अभिषेक कर नर्मदा जयंती मनाई गई। साथ ही नर्मदा हाटपीपल्या माइक्रो सिंचाई परियोजना में मंजूरी पर हो रही देरी पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में हमारे द्वारा योजना की मंजूरी के लिए क्षिप्रा मैया के तट से पदयात्रा भोपाल के लिये आरंभ की जाएगी। आगामी केबिनेट की बैठक में प्रशासकीय स्वीकृति देकर बजट में सम्मिलित की जाए एवं उक्त योजना को मूर्तरूप देने के लिए निविदा भी निकाली जाए इस हेतु संकल्प लिया गया। जिससे देवास, हाटपीपल्या, बागली विधानसभा के कुल 444 ग्रामों के किसान (अन्नदाता) को लाभ मिल सके। इस अवसर पर चंद्रपालसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह चावड़ा, दिग्विजयसिंह झाला, नईम एहमद, विजयसिंंह चौहान मोनू, जितेन्द्र पंवार, कमल डाबी, राजेश कुमावत, अमन श्रीवास एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।