HR

हमेशा शहर के विकास हेतु निरंतर प्रयास करते -आयुक्त

ByLalit Chavhan

Feb 8, 2022

देवास -नगर पालिका निगम देवास के आयुक्त विशाल सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं निगम को पहले कमिश्नर ऐसे मिले हैं जिन्होंने शहर को देवास इंडस्ट्रियल पार्क की बड़ी सौगात दी वह रात दिन मेहनत कर शहर के विकास एवं निगम कि आय को किस तरीके से बढ़ाना है उस पर निरंतर कार्य कर रहे हैं साथ ही स्वच्छता में प्रदेश में अच्छी रैंक निगम को दिलाने का श्रेय भी आयुक्त को ही जाता है वही अपने निवास का संपत्ति कर जलकर एवं कचरा संग्रहण कर जमा कर देवास के आम नागरिकों में एक संदेश पहुंचाना कि मैं आयुक्त होने के बावजूद सारे करो को नियमों से जमा कर रहा हूं आम नागरिक भी निगम के सभी करो का समय पर भुगतान करें यह देवास में पहले किसी शासकीय उच्च अधिकारी के द्वारा अच्छी पहल की शुरुआत का श्रेय भी उन्हीं को जाता है ऐसे मेहंती आयुक्त को डीएलसी परिवार की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं