देवास। संस्था एल्प कम्प्यूटर एज्युकेशन सोसायटी, जवाहर नगर देवास द्वारा बसंत पंचमी उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने बड़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम प्रारंभ यशस्वी, वंशिता एवं प्रयाग और मयंक भार्गव द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । जिसके पश्चात बच्चों द्वारा मधुर भजन कि प्रस्तुती दी गई । उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था डायरेक्टर अलका वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एडव्होकेट राजेश कुमार वर्मा,अलका जगताप, कोमल गुर्जर, जितेंद्र धाकड़, प्रियल, परिधि बेरागी, योगिता देव, प्रज्ञा राव, रवि सिंदल, मोंटी, पुष्पेंद्र, प्रतीक राणावत, सोनम थापा, अक्षय त्रिवेदी, चंचल बैरागी, हरशिता मुकाती, रजनी, इति राव, अर्चना राव, प्रेरणा सुर्यवंशी, रितु चौहान, निधि गावसिंदे, मोनिका ंिसंग, योगिता पाठक आदि उपस्थित रहे । आभार अलका वर्मा ने माना।
धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी पर्व
