देवास = भोपाल चौराहा से इंदिरा गांधी चौराहा भोपाल इंदौर रोड पर 200 मीटर लंबा फ्लाईओवर एवं बायपास चौराहा से भोपाल चौराहा तक छह लेन चौड़ीकरण कार्य को लेकर पूर्व लोक निर्माण मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को 31 अगस्त को एक पत्र लिखा था । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि श्री वर्मा के पत्र के प्रत्युत्तर में 5 दिसंबर को श्री गडकरी ने पत्र लिख कर अवगत कराया कि देवास शहर में भोपाल चौराहा से मक्सी बायपास रोड मंडी के बीच फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2020 में प्रारंभ किया जा चुका है तथा वर्तमान में कार्य प्रगति पर है इसे जून 22 तक पूरा कर लिया जाएगा । वही देवास शहर में भोपाल चौराहा से इंदिरा गांधी चौराहा होते हुए पुराने इंदौर भोपाल मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण नवंबर 20 से प्रारंभ किया जा चुका है तथा वर्तमान में कार्य प्रगति पर है इसके नवंबर 22 तक पूर्ण करने का हमारा लक्ष्य है। पत्र मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वर्तमान में बन रहे फ्लाईओवर की डिजाइन क्षेत्रीय विधायक सांसद ने बिना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की बिना अनुमति के बदल दी है जिसकी जानकारी उनके मंत्रालय तक को भी नहीं है जिसका खुलासा लिखे पत्र से होता है। डिज़ाइन बदलने से सीधे-सीधे योजना को प्रभावित किया गया है। कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्र सरकार की योजना को बिना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अनुमति के बदल देना कानूनन अपराध हे तो इसकी जांच की जाना चाहिए एवं दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए वही योजना पर पूर्व निर्णय अनुसार कार्य होना चाहिए यह देवास शहर के नागरिक भी चाहते हैं । योजना बदलने से शहर के लोगों में भी रोष है ।
—