देवास/ नवरात्री महा पर्व पर माताजी दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा के लिये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम द्वारा माताजी टेकरी व शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई कार्य निगम की टीम द्वारा निरंतर किया जा रहा है। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सम्पूर्ण माताजी टेकरी क्षेत्र के साथ जगह-जगह रखी गई डस्टबीनो की सफाई निरंतर की जाकर किटनाशक दवाईयो का छिडकाव भी किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा टेकरी के प्रमुख दोनो द्वारो पर निगम कन्ट्रोलरूम स्थिापित किया जाकर पीने के पानी, प्रकाश एवं सफाई व्यवस्थाओ को लेकर कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है। आयुक्त विशालसिह चौहान एवं एस. डी. एम. प्रदीप सोनी द्वारा माता टेकरी की व्यवस्थाओ एवं प्रमुख मार्गो की सफाई का प्रातःकालीन औचक निरीक्षण किया गया। एस. डी. एम. श्री सोनी ने बताया कि टेकरी पर सिनियर सीटीजन, विकलांगजनो एवं सामग्री लोडिंग हेतु ई रिक्शा टेकरी परिक्रमा मार्ग पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे वृद्ध एवं विकलांजनो को माताजी परिक्रमा मे सुविधा होगी, ई रिक्शा टेकरी स्थित रोपवे पाईंट पर उपलब्ध रहेगा। आयुक्त ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर को रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था के लिये तथा निगम द्वारा सभी प्रमुख मार्गो पर लगाई गई पीने के पानी की प्याउ मे प्रतिदिन दोनो समय शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश वाहन अधिकारी को दिये गये। आयुक्त ने श्रद्धालुओ से अपील की है कि वे चढावा एवं प्रसाद मे पॉलिथीन का उपयोग नही करे साथ ही गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे डाले तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
माता टेकरी पर सीनियर सिटीजन विकलांगजनो के लिए ई रिक्शा
