HR

खराब सड़कों को लेकर युवक कांग्रेस की गांधीगिरी अपर आयुक्त को गुलाब के फूल देेकर की मांग

ByLalit Chavhan

Oct 4, 2021

देवास। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रोशन रायकवार ने बताया  कि खराब सड़कों एवं साफ सफाई को लेकर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव नईम अहमद व विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह झाला के नेतृत्व में युवक कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव को गांधीवादी तरीके से गुलाब के फूल भेंट कर मांग की है कि नवरात्रि महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए देवास शहर की खराब सड़कों पर पैच वर्क का कार्य किया जाए व डेंगू महामारी के बचाव कार्य के लिए आवश्यक इंतजाम  किए जाएं , शहर में व्याप्त सुलभ शौचालय की साफ सफाई के कार्य किए जाएं । क्योंकि देवास में नवरात्रि पर्व के दौरान लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का देवास शहर में आगमन होता है इसको दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक कार्य किए जावे। इस अवसर पर महेश महेश गढ़वाल, जितेंद्र पवार, सुनील शुक्ला, विजय चौहान मोनू, दीपेश हारोड़े, रितेश सांगते, पंडित शैलेश मिश्रा, मजहर शेख, अमर कश्यप आदि उपस्थित थे।