HR

दो दिवसीय जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

ByLalit Chavhan

Oct 3, 2021

देवास। नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब द्वारा आयोजित 2 दिवसीय जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ 2 अक्टूबर को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ । कार्यक्रम के अतिथि  पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, अमरजीतसिंह खनूजा , अजय महलोत्रा , अभय भाटिया, कमल बरडिया एवं अच्युत मालाकार थेे। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी एवं देवास जिला बैडमिंटन के सदस्य उपस्थित थे।