HR

म.प्र. के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी लामबंद 27 सितम्बर से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

ByLalit Chavhan

Sep 19, 2021

देवास। म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं सहसंयोजक राहुल मालवीय ने आउटसोर्स कर्मचारियों से हुई चर्चा के पश्चात ऐलान किया कि म.प्र. के 35 हजार बिजली आउटसोर्स ठेका कर्मचारी आगामी 27 सितम्बर से प्रदेश के सभी 52 जिलों में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। भार्गव ने कहा कि पिछले 23 अगस्त को भोपाल में ऊर्जा मंत्री के साथ प्रकाश परिसर में चली करीब डेढ़ घंटे की बैठक में ऊर्जा मंत्री ने बिजली आउटसोर्स ठेका कर्मचारियों के बिजली कंपनियों में संविलियन सहित 19 सूत्रीय मांगों का दो तीन दौर में बैठक कर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया था, पर इस वायदे के बाद शासन स्तर पर आउटसोर्स प्रतिनिधियों के साथ कोई भी बैठक नहीं हुई है। जबकि बिजली आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से बिना वित्तीय भार एवं एक रूपया खर्च किये बिना वर्तमान में उन्हें मिल रहे वेतन पर ही बिजली कंपनियों में वरिष्ठता व योग्यता के आधार पर लघुु कैडर बनाकर संविलयन कराना चाहते हैं। ऐसा करने से जहाँ म.प्र. सरकार के प्र्रतिवर्ष 300 करोड़ रूपये बचेंगे वहीं ठेकेदार द्वारा वेतन हड़पने एवं इपीएफ राशि डकारने से भी राहत मिलेगी, लेकिन म.प्र. सरकार गुजरात राज्य की तर्ज पर इन बिजली कंपनियों को नियमितिकरण व्यवस्था के तहत चलाकर शत प्रतिशत आउटसोर्स व्यवस्था के जरिये चलाना चाहती है, जिसके विरोध में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी आगामी 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर विवश हो रहे हैं