देवास। पं. रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा हाटपीपल्या नर्मदा माईक्रो सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय मंजूरी की मांग को लेकर विगत दिनों से सतत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देवास ग्रामीण के प्रमुख निष्कलंकेश्वर महादेव मंदिर और श्री कबाडीधाम हनुमान मंदिर में माँ नर्मदा का जल कलश विराजित कर प्रार्थना की है कि देवास विधानसभा एवं देवास तहसील के समस्त 239 गाँवों को सिंचाई एवं पेयजल हेतु नर्मदा जल मिले। पं. रितेश त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी 2020 में नर्मदा देवास उद्गम परियोजना में देवास तहसील व हाटपीपल्या विधानसभा एवं सोनकच्छ विधानसभा के 65 ग्रामों को जोड़ा गया। परंतु सरकार बदलने पर वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण उक्त परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । वर्तमान में लगातार मांग करने पर समस्त ग्रामों को हाटपीपल्या माइक्रो सिंचाई परियोजना में जोड़ा गया है। पिछले वर्ष से लगातार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से विभिन्न तरीकों से मांग की जा रही है कि बागली, हाटपीपल्या, देवास एवं सोनकच्छ विधानसभा के शेष बचे ग्रामों को योजना में जोड़ा जाए और शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाए। इस अवसर पर अिवसर पर हिम्मत सिंह चावड़ा, विजय सिंह चौहान, राजा सिंह बघेल, लाल सिंह बघेल, धर्मपाल सिंह, राजेश आदि उपस्थित थे।
नर्मदा सिंचाई योजना की मंजूरी के लिए देवास ग्रामीण के प्रमुख धर्म स्थलों पर विराजित किया नर्मदा जल कलश
