देवास विकास प्रारूप (मास्टर प्लान) 2031 को संशोधित करने हेतु 2035 विकास प्रारूप (मास्टर प्लान) आम लोगों के अवलोकन हेतु कलेक्टर जिला देवास . आयुक्त नगर पालिक निगम देवास . उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश देवास कार्यालयों में दि17/09/2021 से दि17/10/2021(30 दिवस के लिए उपलब्ध रहेगा जिसमें मैं देवास वृद्धित निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 32 नए ग्रामों को जोड़ा गया हैं जिसमें आम लोगों को आपत्ति/ सुझाव पेश करने हेतु 30 दिन का समय दिया गया है स्वीकृत विकास प्रारूप (मास्टर प्लान )2031 के मानचित्र के साथ ही जोड़े गए 32 गांव को दर्शना चाहिए था, ताकि 32 गांव के किसान और ग्रामीण जान सके कि स्वीकृत विकास प्रारूप 2031विकास प्रारूप 2035से किस प्रकार उनकी भूमि या उनका गांव जुड़ रहा है, ताकि वे सरलता से समझ कर अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकें, अभी प्रदर्शित किए गए मानचित्र में केवल नए जोड़े गए 32 गांव को ही दर्शाया गया है , व स्वीकृत मानचित्र को कोरा छोड़ दिया गया है जिससे भ्रम की स्थिति निर्मित होती है,
विकास प्रारूप 2031 के स्वीकृत मानचित्र व साथ में में जोड़े गए 32 गांव का
सम्मिलित प्रदर्शन होना चाहिए, ताकि सरलता से किसान इसे समझ सके की स्वीकृत मास्टर प्लान 2031 में आरक्षित जमीन इंडस्ट्रियल एरिया , रहवासी एरिया ,व्यवसायिक या किस प्रयोजन के लिए आरक्षित की गई है इस में उस गांव की या किस किसान की जमीन किस प्रयोजन हेतु आरक्षित जमीन के नजदीक आ रही है यह किसान आसानी से समझ सके
भारत सरकार की अमृत योजना के तहत संशोधित किया जा रहा है देवास मास्टर प्लान
