HR

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अनुशंसा के बगैर क्षेत्रीय विधायक ने बदली ब्रिज की डिजाइन कॉन्ग्रेस

ByLalit Chavhan

Sep 16, 2021

देवास-शहर मैं स्थित एबी रोड पर भारी यातायात के दबाव को देखते हुए पूर्व लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री रहते हुए अपने विभाग के द्वारा देवास शहर में ओवरब्रिज  बनाने की कार्य योजना तैयार कर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से स्वीकृत करावाया वही करोड़ों रुपए की राशि भी लेकर आए उक्त ओवरब्रिज भोपाल चौराहा नितिन लॉज से इंदिरा गांधी प्रतिमा से आगे अभिलाषा होटल तक करीब 2 किलोमीटर तक का निर्माण होना था। लेकिन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने उक्त ब्रिज की डिजाइन को बदलते हुए उसका स्थान ही बदल दिया । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने इस संदर्भ में आज इंदौर में आकर प्रदेश में बनने वाले विभिन्न ब्रिज के लोकार्पण करने आ रहा है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहां है कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी विज्ञापनों में भी वही स्थान दर्शाया गया है जो स्थान पहले योजना मैं  शामिल कर स्वीकृत किया गया था । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने अपनी सरकार के दबाव में बिना केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति के ओवरब्रिज का स्थान ही बदला दिया । कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने लिखे पत्र में श्री गडकरी से इस संदर्भ में जांच की मांग करते हुए कहां है कि एक बार आप यह देखले की असल में ओवर ब्रिज की आवश्यकता कहां है और वर्तमान में यह बन कहां रहा है। इसी के साथ कांग्रेस ने कहा है कि शिलान्यास केवल ब्रिज का ही किया जा रहा है जबकि एक और ब्रिज मंडी के पास भी बनाया जाकर भोपाल चौराहा से बिलावली चौराहा बाईपास तक छह लेन सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका उसका भी उल्लेख विज्ञापन में न होकर शिलान्यास समारोह में सम्मिलित नहीं किया गया है। उसे भी उक्त योजना के अंतर्गत ही सम्मिलित किया जाए वही ओवर ब्रिज की डिजाइन बदलने के संदर्भ में उच्चस्तरीय दल के द्वारा जांच की जा कर बदली गई डिजाइन को निरस्त किया जाए ।