देवास। श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज ग्वालियर द्वारां सनाढ्य समाज के परम गुरू ब्र्रह्मर्षि वशिष्ठ जी के प्राकट्योत्सव अवसर पर आयोजित महर्षी वशिष्ठ जी की पूजा आरती कर आयोजन हर्षोल्लास के साथ ग्वालियर में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जिला देवास के अध्यक्ष एवं सनाढ्य सामाजिक संस्था देवास के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम शर्मा ने महर्षि वशिष्ठ के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि सनाढ्य गुरु महर्षि वशिष्ठ जी की जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाएगी। इस गौरवपूर्ण आयोजन में उपस्थित सैकड़ों सनाढय बंधुओं की गौरवपूर्ण उपस्थित रही । अंत में आभार पंडित जीपी शर्मा ने माना।
श्री सनाड्य ब्राह्मण समाज ने मनाया महर्षी वशिष्ठ का प्राकट्योत्सव
