HR

स्व. श्री झाला को निगम परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की

ByLalit Chavhan

Sep 6, 2021

स्व. श्री झाला को निगम परिवार ने श्रद्धांजली अर्पित की
देवास/ नगर निगम कार्यालय की पेंशन शाखा मे कार्यरत कर्मचारी जसवंतसिह झाला के आसमय निधन पर निगम कार्यालय परिसर मे श्रद्धांजली सभा की गई। जिसमे निगम अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान, प्रभारी कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, प्रभारी सहायक यंत्री तौफीक खान, समग्र अधिकारी राघवेन्द्र सेन, पूर्व निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष रविन्द्रसिह ठाकुर सहित निगम कर्मचारीगण दिलीप पवार, संजय सांगते, विकास शर्मा, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख (मुन्ना), नरेश शर्मा, नितीन नरवरिया, हेमन्त कामले, सुनिल जोशी, अशोक गिरजे, मोईज अंसारी, नारायण श्रीवास, मनीष दावरे नारायण वर्मा, धर्मेश श्रीमती कमला बांगर, श्रीमती कमला सुर्यवंशी, विजयवर्गीय, जितेन्द्र शर्मा, विनोद वेद्य, परसराम चौधरी, नितीन मण्डलेकर आदि सहित निगम कर्मचारियो द्वारा श्री झाला को श्रद्धांजली अर्पित की गई। स्व. श्री झाला के परिवार को नगर निगम की ओर से अनुग्रह सहायता राशि रूपये 50 हजार का चेक आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा प्रदान कर संवेदना व्यक्त की गई।