देवास। श्री दिगम्बर जैन सोशल गु्रप पुष्प देवास द्वारा दिगंबर जैन सोशल गु्रप फेडरेशन के संस्थापक प्रदीपकुमार सिह कासलीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर 04 सितम्बर शनिवार को श्री भक्ताम्बर जी का पाठ किया। 5 सितम्बर को प्रात 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया एवं गु्रप के शिक्षको का सम्मान भी किया गया। जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष भरत चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। तत्पश्चात शंकरगढ़ पहाड़ी पर जाकर पौधा रोपण किया गया । देवास गोशाला मे गायो को भोजन करवाया गया। संत सदन पर बच्चो के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर दिगम्बर जैन सोशल गु्रप फेडरेशन के सहसचिव निलेश जैन छाबड़ा, अध्य्क्ष भरत जैन, संजय भायजी, महेंद्र जैन, मनीष जैन, मोहन जैन, राजेश जैन, दीपक जैन एवं सभी पुष्प सदस्य सपत्नीक बच्चो सहित उपस्थित रहे
कासलीवाल की पुण्यतिथि पर श्री दिगम्बर जैन सोशल गु्रप पुष्प ने दी श्रद्धांजलि पौधा रोपण कर किया शिक्षकों का सम्मान
