HR

क्षिप्रा नदी बचाओ समिति ने किया शिक्षक सम्मान

ByLalit Chavhan

Sep 6, 2021

देवास। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर क्षिप्रा नदी बचाओ समिति और रेविलेशन सॉल्यूशन एनजीओ द्वारा राज्यपाल अवार्ड प्राप्त कर देवास का नाम गौरवान्वित करने वाले नवाचारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार सोनी,अध्यात्म और आत्म साक्षात्कार के द्वारा शिक्षा देकर चक्र साधना सिखाने के लिए ज्योतिष और अध्यात्म गुरु रवि सोनी और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में वीडियो विजुअल के द्वारा नवाचारी शिक्षा प्रदान करने वाले खलील एहमद शेख का सम्मान  गंगानगर के ब्रह्मकमल टेरेस गार्डन में किया गया। संस्था अध्यक्ष राजेश बराना और सचिव सैयद सादिक अली ने बताया की इस बार धारा 144 प्रभावशील होने की वजह से कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से आयोजित किया गया।  इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, मिनी महेंद्र कपूर देवेंद्र पंडित, सलीम शेख सर पीटीआई, साधना प्रजापति, मुजीब शेख स्पोर्ट्स, स्कूल संचालक और समाजसेवी शकील कादरी , सुरेंद्र राठौर ,राघवेंद्र सिंह बुंदेला, धर्मेंद्र, एहतेशाम उल हक़, जीशान सिद्दीकी, निसार खान के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। प्रसिद्ध गायक देवेंद्र पंडित द्वारा अपने गीतों की अभिनव प्रस्तुति दी गई और शाल श्रीफल पुष्पहारों द्वारा सभी उपस्थितों का स्वागत और मिठाई खिलाकर बधाई  भी दी गई। गंगानगर के टैरेस गार्डन जो ब्रह्म कमल के लिए प्रसिद्ध है का भी सभी ने आनंद लिया और इस गार्डन के लिए सलीम सर को भी बधाई दी।