HR

द हिमालय एकेडमी राधागंज देवास में मिट्टी के श्री गणेश जी की प्रतिमा के निर्माण का ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन प्रशिक्षण संपन्न

ByLalit Chavhan

Sep 4, 2021

देवास। द हिमालय एकेडमी राधागंज, देवास में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता हेतु मिट्टी के श्री गणेशजी की प्रतिमा के निर्माण का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् आदित्य दुबे द्वारा दिया गया। कक्षा 1 ली से 5 वीं तक के विद्यार्थियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया एवं कक्षा 6 टी से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को ऑफ लाईन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई कि वे जल संचय, जल संरक्षण, जल संवर्धन हेतु पूर्ण निष्ठा से निरंतर प्रयास करेंगे एवं मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी प्रतिमा की स्थापना एवं अनन्त चतुर्दशी पर श्री गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन नदी, कुएँ एवं तालाब के स्थान पर बगीचे, गमले के क्यारे में करेंगे तथा दूसरों को भी इस सद्कार्य के लिए प्रेरित कर पर्यावरण के सबसे महत्वपूर्ण घटक जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली की वे प्रतिदिन दिनचर्या में प्रयोग होने वाली जल की मात्रा को मितव्ययता से प्रयोग करेंगे, वर्षा से प्राप्त जल को अत्याधिक संरक्षित करेंगे, जल का अनावश्यक प्रयोग नहीं करेंगे ना ही जल को बर्बाद करेंगे, अपने आसपास के जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखते हुए जल स्त्रोंतो को संरक्षित करेंगे।
प्रशिक्षण के पूर्व आदित्य दुबे जी का स्वागत प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर एवं संस्था के शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा यादव द्वारा किया गया एवं आभार पूजा बालोदिया ने माना। उपरोक्त जानकारी संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर ने दी।