देवास । 13 से 16 सितंबर 2021 तक आयोजित पांचवी एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप आबू धाबी (यूएई) के लिए भारतीय जुजित्सु टीम कोच के लिए जुजित्सु एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया को चुना गया है । विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता इंडोर एशियन गेम्स एवं एशियन गेम्स 2022 चाइना के लिए क्वालीफाई प्रतियोगिता के रूप में खेली जाएगी। यहां से पदक प्राप्त खिलाड़ी इंडोर एशियन गेम्स एवं एशियन गेम्स जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विजेंद्र की उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के मुख्य संरक्षक गायत्री राजे पवार विधायक , महेंद्र सोलंकी सांसद , दीपक जोशी पूर्व केबिनेट मंत्री, सुभाष शर्मा पूर्व महापौर, रोहिणी कलम सचिव जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश, प्रेम परमार ,रजनी साहू, अशोक सेन, अबरार शेख ,जीवन सिंह राजपूत, अभय श्रीवास ,विनोद सोलंकी, ऋ षभ त्रिवेदी ,अनिकेत चौधरी, रश्मि कलम ,सुयश खरे, रेणुका कलम, पूर्णिमा पवार, वैदेही शर्मा ,कपिल खरे ,पूजा रावत एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
देवास के विजेंद्र खरसोदिया भारतीय जुजित्सु के टीम कोच नियुक्त
