HR

संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां की 147 वीं जयंती पर गायिका काजल का सम्मान

ByLalit Chavhan

Sep 3, 2021

देवास। संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां सा. की 147 वीं जयंती पर उनके स्मारक स्थल पर संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां संगीत कल्याण समिति के सदस्यों तथा शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, समिति अध्यक्ष मुनव्वर खान, नौशाद शेख, जाहिद हुसैन साबिर भाई,मो. कासिम, मुन्ना भाई, आबिद खान, फरीद खान द्वारा चादर पेश कर फातेहा ख्वानी तथा अकीदत के फूल पेश किए। इस अवसर पर देवास की उभरती गायिका काजल नागेश्वर द्वारा गुरू वंदना तू शब्दों का दास रे जोगी की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात समिति की और से काजल का सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री राजानी ने खां साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया तथा शासन से मांग की है कि नवप्रतिभाओं को कोरोना काल के बाद गायिकी के क्षेत्र में अवसर प्रदान किये जावें तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम का संचालन शाहबुद्दीन मंसूरी ने किया तथा आभार सचिव आनंद गुप्ता ने माना।