HR

माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के 55 सदस्यों का दल ब्रज यात्रा पर रवाना

ByLalit Chavhan

Sep 2, 2021

देवास। माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के 55 सदस्यों का दल सुखद वर्षा एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर ब्रज यात्रा पर रवाना हुआ। भक्त मण्डल के दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि भक्त मंडल के सदस्य गिरिराज बाबा की परिक्रमा एवं पूजन अर्चन करेंगे तथा वंृदावन में बांके बिहारी एवं अन्य मंदिरों के दर्शन कर सुखद वर्षा एवं सुख समृद्धि तथा कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना करेंगे। यात्रा में बलराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, विष्णु पटेल, मुकेशसिंह चौहान, राज वर्मा, श्रवण जायसवाल, शंकरसिंह राजपूत, राधेश्याम मकवाना, राजेन्द्र्र जोशी, राजेश दुबे, बाबुलाल आदि भक्त शामिल हैं।