देवास। ए.आई.यू.टी.यू.सी. ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूनियन सेंटर देवास इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में आऊट सोर्सिंग व निजीकरण को रोकने की मांग हेतु मेनेजिंग डायरेक्टर म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी लि. को ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट 22 सितम्बर 2020 के द्वारा आऊट सोर्सिंग को बढ़ावा देने और निजी करण को तेजी के साथ लागू करने का जो कदम उठाया जा रहा है उससे विद्युत वितरण कंपनी के तमाम श्रमिकों व कर्मचारियों में रोष है। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी को पूरी तरह निजी हाथों में दिये जाने व भारत सरकार द्वारा लागू नई ऊर्जा नीति में विद्युत के दाम कंपनियों के मनमाने तरीके से बढ़ाने, मर्जी अनुसार वसूलने आदि की छूट दिए जाने से देशवासियों को भी महंगी बिजली मिलेगी। इससे किसानों सहित आमजन परेशान होंगे। ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूनियन सेंटर आज राष्ट्रीय स्तर पर विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण, कंपनियों में आउट सोर्सिंग पर विरोध दिवस मना रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली का निजीकरण पूरी तरह वापस कर राज्य सरकार द्वारा इसका वितरण अपने हाथ में लिया जाए। सभी प्रकार की आउट सोर्सिंग व ठेकेदारी को खत्म किया जाए व कर्मचारियों को स्थाई नौकरियों पर रखा जाए। इलेक्ट्रिसिटी अमेटमेंट बिल 2020 को रद्द किया जाए। किसानों व अन्य वर्गो को आवश्यकतानुसार उचित सब्सीडी पर बिजली उपलब्ध कराई जाए। कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से दाम बढ़ाने की नीति को वापस करते हुए पूर्व की तरह सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर ए.आईयू.टी.यू.सी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूूनियन सेंटर देवास इकाई ने ऊर्जा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
