देवास। अखण्ड ज्योति युवा मंच आवास नगर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि का पर्व उमंग और आस्था के साथ मनाया जाएगा। समिति के दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार ही पर्व मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत घट स्थापना, नवचंडी यज्ञ एवं पाठ, अखण्ड ज्योति, जवारों की स्थापना, कन्या पूजन, कन्या भोज, नित्य प्रात: एवं संध्या हवन पूजन आदि अनुष्ठान किए जाएंगे परंतु इस वर्ष गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन नहीं होगा। 17 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12.10 से 3 बजे तक घट स्थापना होगी तथा 25 अक्टूबर रविवार को प्रात: 9 से 12 बजे तक पूर्णाहूूति एवं महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। समिति के बलवंतसिंह बैस, ओमप्रकाश उपाध्याय, सत्यनारायण पटेल, बाबूलाल छाबड़ी, कैलाश दशोरे, मुकेशसिंह चौहान, बाबूलाल चौधरी, बलराम प्रजापति, जगदीश मालवीय, मोहनदास बैरागी, युवराज पटेल, कमलसिह सेंधव, प्रिया शर्मा, जसमतसिह गोयल, दरबारसिंह गोयल, विक्रम परमार, विनोद भावसार, घनश्याम अहिरवाल, पं संतोष शर्मा, ज्ञानसिंह दरबार, हरीश कौल, केहरसिंह पटेल, कैलाश पटेल, मदन पाटीदार, पप्पू मालवीय, पवन शर्मा, शरद रायकवार, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शुभम शर्मा ने अपील की है कि कोरोनो महामारी के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हों।
शासन के निर्देशानुसार आस्था और उमंग के साथ मनाया जाएगा नवरात्रि पर्व- दुर्गेश अग्रवाल
