देवास केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के द्वारा नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया गया उपायुक्त के साथ बैठक कर मनोरंजन कर के संदर्भ में चर्चा की गई श्री धर्मेंद्र सिंह बैस ने बताया कि हम केबल ऑपरेटरों के द्वारा जीएसटी के रूप में पहले से ही कर का भुगतान किया जा रहा है अतः यह कर 18 परसेंट देय है जो कि केबल ऑपरेटर के द्वारा पहले से दीया जा रहा है आज उपायुक्त महोदय के साथ केबल ऑपरेटरों ने बैठक कर उपायुक्त महोदय को बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी नगर पालिका के द्वारा मनोरंजन कर नहीं लिया जाता है फिर देवास में क्यों कर लेने का प्रयास किया जा रहा है श्रीमान जी से निवेदन है कि हम पर भी अनावश्यक कर ना लगाया जाए केबल टीवी का मनोरंजन कर अन्य माध्यमों से भी उपभोक्ताओं से प्राप्त किया जा रहा है अगर केबल ऑपरेटरों पर आपके द्वारा मनोरंजन कर लगाया जाएगा तो उपभोक्ताओं के ऊपर भी इसका भार पड़ेगा जो कि उचित नहीं है श्री बेस में उपायुक्त से निवेदन करा है पहले से ही लोकल केबल ऑपरेटर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय केबल टीवी व्यवसायो के साथ के साथ चल रहीप्रतिस्पर्धा में आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है उसके ऊपर और कर का बोझ ना डालें
अगर नगर पालिका के द्वारा मनोरंजन कर लगाया गया तो इसका भार सभी डीटीएच डिश टीवी फ्री डिश टीवी कनेक्शन वाले सभी उपभोक्ताओं पर कर का भार पड़ेगा
