देवास:- म.प्र. नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ देवास द्वारा निगम मे कार्यरत 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को नियमित, विनियमित किये जाने के संबंध मे संचानालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक / शाखा/1/ स्था./ 2020/ 11241 भोपाल दिनांक 4. 8. 2020 द्वारा नगर निगमो, नगर पालिकाओ मे कार्यरत 2016 तक के कर्मचारियो को नियमित, विनियमित किये जान के निर्देश दिये गये। जिसके संबंध मे नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला को कलेक्टर कार्यालय मे निगम मे कार्यरत 810 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, जो कि वर्ष 2016 तक के शासन के निर्देशानुसार नियमित, विनियमित की पात्रता रखते है, उन्हे शासन आदेश एवं पूर्व परिषद के संक्रल्प क्रमांक 30/दिनांक 3.3.2019 अनुसार नियमित एवं विनियमित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र करने हेतु संघ द्वारा अपनी मांग रखते हुये ज्ञापन दिया गया। साथ ही नगर निगम देवास के 810 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो को नियमित, विनियमित किये जाने का पूर्व परिषद द्वारा ठहराव प्रस्ताव भी पास किया गया था। ज्ञापन देते हुये मांग की गई है कि उपरोक्त पूर्व परिषद के ठहराव प्रस्ताव पास होने के बावजूद आज दिनांक तक कर्मचारियो को नियमित, विनियमित नही किया गया। संघ द्वारा अनूरोध कर मांग की गई है कि अतिशीघ्र शासन निर्देशानुसार नियमित एवं विनियमित करने की नगर निगम आयुक्त को प्रदत्त शक्ति अनुसार नियमित एवं विनियमित करने का संकल्प पारीत किया जावे। ज्ञापन देने वालो मे प्रदेश सचिव हरेन्द्रसिह ठाकुर, जिलाध्यक्ष अशोक देशमुख, देवास ईकाई अध्यक्ष रविन्द्रसिह ठाकुर सहित आसीम शेख, मुकेश सिंघारिया, योगेश शर्मा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
निगम कर्मचारियो के नियमित, विनियमित किये जाने के लिये कमचारी संघ द्वारा प्रशासक को ज्ञापन
