HR

शासन की दमनकारी नीति के विरोध में अशासकीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ByLalit Chavhan

Sep 5, 2020


देवास। म.प्र. प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भोपाल के आव्हान पर प्रांत उपाध्यक्ष जयंत हलदर, प्रांत कोषाध्यक्ष महेन्द्र शाह के निर्देशन में देवास जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने शासन की दमनकारी नीति के विरोध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्यप्रदेश शासन की दमनकारी नीति के विरोध में और माध्यमिक शिक्षा मण्डल एप में सुधार, निशुल्क छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति 2019-20 तक करनेे, विद्यालयों को खोलने और शिक्षकों की आत्महत्याओं को रोकने की मांग की गई। इस अवसर पर गुरूदत्त शर्मा, जगदीश चौधरी, राहुल पुष्कर, प्रभु सिसोदिया, मूलचंद बघेल, राजेश बरेठा, राहुल सूर्यवंशी, ममतासिंह, विनोद भटनागर आदि उपस्थित थे।