विगत दिनों देवास शहर के होनहार सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा को #विक्रम #अवार्ड एवं आदित्य दुबे को #एकलव्य #अवार्ड के लिए चयन किया गया। उन की इस सफलता पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उनके खेल ग्राउंड पर पहुंच कर दोनों खिलाड़ियों का एवं उनके गुरु सुदेश सांगते एवं इंटरनेशनल कोच गौरव कदम का पुष्प माला पहनाकर पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री राजानी ने कहा कि यह देवास शहर के लिए गौरव की बात है कि पहली बार देवास के किसी खिलाड़ी को विक्रम अवार्ड से नवाजा गया है । मैं दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कि दोनों खिलाड़ी जीवन में बहुत सफल हो एवं शहर का प्रदेश का और देश का नाम उज्जवल करें। इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा राहुल पवार प्रमोद सुमन सहित खिलाडी जन उपस्थित थे।
शहर कांग्रेस ने किया विक्रम अवार्ड एवं एकलव्य अवार्ड विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
