HR

उज्जैन रोड ब्रिज की मरम्मत को लेकर निगम आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन

ByLalit Chavhan

Sep 2, 2020

उज्जैन रोड ब्रिज की मरम्मत को लेकर निगम आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन
देवास। ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने उज्जैन रोड ब्रिज की मरम्मत को लेकर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के नाम उपायुक्त पुनित शुक्ला को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि उज्जैन रोड ब्रिज जो कि कई कालोनियों को जोड़ता है तथा जिस पर दिन भर निरंतर छोटे एवं बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है। इस पुल से प्रतिदिन लगभग 10000 लोगों का आवागमन होता है। लेकिन वर्तमान में इस पुल की हालत बहुत ही खराब हो गई है। पुल पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है, कई जगह से इसके सरिये भी निकल गए है। इन सबकी वजह से किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश की वजह से पुल पर बने गड्डों में पानी भर जाता है जिससे उनकी गहराई का पता नहीं चलता है और यही पानी पुल में रिस रहा हैै जिससे कि पुल कमजोर हो रहा है। पुल में कई जगहों पर मोटी दरारे हो गई है जिससे कि पुल कमजोर हो रहा है। पुल की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए अन्यथा किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस अवसर पर विशाल यादव, दुष्यंत पांचाल, राहुल शर्मा, नाना निगम, लोकेश सांखला, बंटी सरदार, हेमंत गोलावत, हिम्मत भाटी, सचिन लोवंशी, लोकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।