HR

मात्रृशक्तियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया।

ByLalit Chavhan

Oct 12, 2024

देवास।इस बार नगर में विराजित मां दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल में उत्साह का अलग वातावरण था, माता की भक्ति के साथ ही राष्ट्रभक्ति का भी वातावरण देखने को मिला, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुसांगिक संगठनों द्वारा पंडालों में मां दुर्गा की आरती के साथ ही मां भारती की आरती भी की गई, शक्ति की पूजा शस्त्र के बिना नहीं हो सकती इस भाव को लेकर संगठनों के द्वारा शस्त्र पूजन का भी आयोजन कई पंडालों में किया गया ,नवरात्रि के समापन के पश्चात दशहरे के दिन हर बार की तरह इस बार भी देवास नगर के चारों उप नगरों एवं 32 बस्तियों में से 27 स्थान से, कदमताल के साथ घोष वादन के साथ,भव्य पंथ संचलन निकाले गए, मात्रृशक्तियों ने जगह-जगह रंगोली बनाकर एवं पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया।