देवास। 6 अगस्त,2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में एक पृथक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी। जिसकी प्रदेश स्तर से भी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव आज देवास में लघु भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय उद्योग सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मध्यप्रदेश उद्योग दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, सर कार्यवाह आरएसएस श्री कृष्ण गोपाल, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, सोनकच्छ विधायक श्री राजेश सोनकर, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, श्री समीर मूंदड़ा, श्री घनश्याम ओझा, श्री राजेश मिश्रा, श्री राजीव खंडेलवाल,श्री अजय गुप्ता,श्री खगेंद्र भार्गव,श्री महेंद्र सिंह भदौरिया ,सचिव एवं आयुक्त एमएसएमई श्री नवनीत मोहन कोठारी, सहित लघु भारती के पदाधिकारी सहित बढ़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहें।
अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।
