देवास। माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 06 अगस्त 2024 को सायं 6.15 बजे होटल नंदन कानन, इन्दौर रोड, देवास में लघु उद्योग भारतीय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय उद्यमी सम्मलेन में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 7.15 बजे आनंद भवन पैलेस परिसर में 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 100 बिस्तरीय मेटरनिटी अस्पताल भवन का लोकार्पण तथा अमृत योजना के अन्तर्गत 151.90 करोड़ रुपए के 8 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
नगर सरकार के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निगम मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के समक्ष नगर हित में नगर सरकार के सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्थानीय मुद्दों को रखना चाहिए जिसमें अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा आर्थिक रूप से कमजोर निगम देवास का है जो कि इस प्रकार है। (1)नगर पालिका निगम देवास को पानी के बिल के रूप में रुपए 530 करोड़ से अधिक का बकाया बिल कार्यपालनयंत्री नर्मदा संभाग बड़वा के द्वारा दिया गया है। इस बिल की माफी है, एवं निजी संस्था के द्वारा शिप्रा बैराज में से लिए गए पानी के वजह से निगम देवास को जो आर्थिक क्षति पहुंची है, उस राशि की पूर्ति हेतु, क्षतिपूर्ति की मांग करना चाहिए। इसी तरह (2) राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना शिप्रा शुद्धीकरण हेतु देवास औद्योगिक क्षेत्र में (CETP) संयंत्र की स्थापना हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग करना चाहिए साथ ही स्थानीय मुद्दों से संबंधित निराकरण हेतु पत्र देकर निवेदन करना चाहिए।