देवास। नगर सरकार एवं सत्ता-पक्ष से जुड़े तकरीबन एक दर्जन वार्डों के प्रथम नागरिकों (पार्षदो) के द्वारा दिनांक 01/07/2024 को निगम आयुक्त, महापौर एवं सभापति से पत्र के माध्यम से मांग की गई थी कि परिषद की साधारण सम्मेलन बैठक के समय में वृद्धि की जाए क्योंकि बैठक का समय चर्चा हेतु पर्याप्त नहीं है शहर में 45 वार्ड है हर वार्डों की एवं नगर की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए समय लगता है परिषद का साधारण सम्मेलन का समय 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का था इतने कम समय में नगर एवं वार्डों की समस्याओं से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा नहीं हो पाती है इसलिए आयुक्त, महापौर एवं सभापति को पत्र देकर सत्ता पक्ष के तकरीबन एक दर्जन पार्षदों के द्वारा यह मांग की गई थी की परिषद के साधारण सम्मेलन के समय में वृद्धि की जाए एवं जरूरत होने पर सभी पार्षदों की सहमति लेकर अगले दिन भी साधारण सम्मेलन को निरंतर जारी रखा जाए।
नगर पालिका निगम देवास का साधारण सम्मेलन।
निगम देवास का साधारण सम्मेलन दिनांक 09/08/2024 को समय दोपहर 01:00 बजे निगम कार्यालय स्थित परिषद हाल में आयोजित किया जाएगा, अब गौर करने वाली बात यह है कि नगर सरकार ने अपने सुविधा अनुसार समय में परिवर्तन किया है? या पार्षदों की मांग पर समय में बदलाव किया है? खैर जो भी हो नगर एवं वार्डो के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अब अधिक समय मिलेगा नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों को।
निगम अधिनियम अनुसार 6:00 बजे बाद नहीं चल सकता है परिषद का सम्मेलन।
निगम अधिनियम अनुसार शाम 6:00 बजे के बाद निगम परिषद का साधारण सम्मेलन चल नहीं सकता हैं, इस वजह से शाम 6:00 बजे तक का ही समय निगम साधारण सम्मेलन का रखा जाता है।