HR

एमजी रोड चौड़ीकरण में स्वीकृत राशि के अतिरिक्त निगम मद भी होगा शामिल किन-किन कार्यों पर कितनी-कितनी राशि होगी खर्च।

ByLalit Chavhan

Aug 3, 2024

देवास। निगम देवास महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल का नगर हित में अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट (एमजी रोड चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण) के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, इसीलिए नगर एवं नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी मुख्य व्यावसायिक केंद्र बिंदु एमजी रोड के व्यापारियों से हाथ जोड़कर वह निवेदन कर रही है, कि स्वत ही अपने अतिक्रमण हटा ले जिससे कि रोड चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण हो सके, जिससे कि नगर के आमजन आप लोगों के प्रतिष्ठानों तक सुगमता से पहुंच सके एवं निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर निश्चित होकर खरीदारी कर सके मार्ग चौड़ा होने से आप लोगों के व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।

नगर का आम नागरिक जब भी बाजार जाता है तो क्या सुविधा चाहता है।

नगर का आम नागरिक स्वत या अपने परिवार को लेकर मुख्य बाजार के लिए जाता है तो उसकी प्रमुख जरूरत होती है वाहन पार्किंग सबसे पहले उसे चिंता होती है कि मैं अपनी दो पहिया वाहन कहां पार्किंग करूंगा क्योंकि अभी वर्तमान में एमजी रोड पर अवस्थित पार्किंग की वजह से हमेशा यातायात बाधित रहता है (चार पहिए वाहन का तो सवाल ही नहीं उठाता है कि कोई आम नागरिक चार पहिया वाहन लेकर मुख्य बाजार में प्रवेश कर जाए) और आम नागरिक को मुख्य बाजार के मार्ग पर यातायात का दबाव देखते हुए स्वयं भी चार पहिया वाहन लेकर जाने से बचाना चाहिए। ताकि असुविधा ना हो भारतीय उपभोक्ता परंपरा अनुसार जब भी कोई आम आदमी किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में प्रवेश करता है किसी वस्तु को खरीदने हेतु तो उस वस्तु की  जांच परक एवं वस्तु से संबंधित अन्य जानकारी एकत्रित कर ही उसे खरीदता है। जिसमें उन्हें समय लगता है। उस समय उक्त उपभोक्ता का आधा ध्यान खरीदारी में एवं आधा ध्यान वाहन के ऊपर होता है। इस वजह से आम नागरिक मुख्य बाजार में आने से कतराने लगे हैं।

मुख्य बाज़ार मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होने की वजह से वहां का व्यवसाय अन्य नए व्यावसायिक क्षेत्रों की ओर परिवर्तित हो रहा है।

नगर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र एमजी रोड मार्ग पर वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था एवं मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होने से नगर के मुख्य मार्ग व्यावसायिक केंद्र का उपभोक्ता नगर के अन्य क्षेत्रों में नए व्यावसायिक केंद्र जो विकसित हो रहे या हो चुके है उस और परिवर्तित हो जाता है क्योंकि नए व्यावसायिक क्षेत्रों में उन्हें वाहन पार्किंग की आसानी से व्यवस्था उपलब्ध हो जाती है।

एमजी रोड चौड़ीकरण में किन-किन कार्यों पर और कितनी-कितनी राशि होगी खर्च। 

मुख्यमंत्री अंधोसंरचना अंतर्गत एमजी रोड (महात्मा गांधी मार्ग) सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसके तहत (1)सयाजी द्वारा से सीमेंट कंक्रीट, स्ट्रीट लाइट, पाथवे कार्यों को जनता बैंक तक किया जाना है जिसमें (एस्टीमेट कॉस्ट) के अनुसार खर्च होने वाली राशि 22470000 दो करोड़ चोवीस लाख सत्तर हजार, रुपए,(2) सयाजी द्वार से जनता बैंक तक  आरसीसी ड्रेन निर्माण पर खर्च होने वाली राशि 11022812 एक करोड़ दस लाख बाविस हजार आठ सौ बारह रुपए,(3) सयाजी द्वार स्क्वेयर से जनता बैंक तक स्ट्रेट लाइट पर खर्च होने वाली राशि 2903675 उन्नतिस लाख तीन हजार छेसौ पिचौत्तर रुपए, (4) सयाजी द्वारा से जनता बैंक तक अंडरग्राउंड एचटी लाइटिंग आफ इलेक्ट्रिकल सप्लाई पर खर्च होने वाली राशि 10900000 एक करोड़ नब्बै लाख रूपए खर्च होंगे इसके अतिरिक्त जीएसटी(GST) पर खर्च होने वाली राशि 8513368 पिचासी लाख तेरा हजार तीन सौ अड़सठ रुपए है।

निगम मद से भी खर्च होगी इस कार्य में राशि

एमजी रोड चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु मुख्यमंत्री अंधोसंरचना अंतर्गत स्वीकृत राशि के अतिरिक्त  निगम अपने मद से राशि 7000000 स्तर लाख रुपए  इस प्रोजेक्ट पर खर्च करेगा

विधायक प्रतिनिधि ने क्या कहा इस प्रोजेक्ट पर।

विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से शहर हित में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कि राशि स्वीकृति हेतु विधायक श्री गायत्री राजे पवार की मुख्य भूमिका रही वहीं विधायक शहर के चमुखी की विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहती है।