देवास। देवास नगर के बड़े क्षेत्र को पानी की पूर्ति करने वाले तालाब राजानल जलाशय एवं रानी का तालाब वर्षाकाल के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी खाली है। यह वह तालाब है जो की देवास नगर के तकरीबन 8 वार्डों में पानी की जलपूर्ति करते हैं ,जो कि इस तालाब का पानी लंबे समय तक तक इन क्षेत्रों के लिए पर्याप्त होता है लेकिन इस वर्ष वर्षाकाल के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी इन दोनों तालाब में अभी तक पर्याप्त पानी नहीं आ पाया है।
चार बड़े ओवरहेड टैंकों के द्वारा क्षेत्रों में होता है पानी वितरित।
इन क्षेत्रों में बने हैंओवरहेड टैंक जेतपुरा 300 केल, न्यू देवास 500 केल, गिरिराज धाम 1500 केल एवं पठान कुआं 1500 केल इन ओवरहेड टैंको के द्वारा वार्ड क्षेत्रों में होता है पानी सप्लाई
जिलाधीश के अमृत जल संचय के अभियान को गंभीरता से लेना चाहिए नगर के आमजन ने
जलवायु परिवर्तन को बड़ी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है जलवायु परिवर्तन के वजह से खंड वर्षा होने लगी देवास कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा शायद इसीलिए नगर एवं गांव गांव में बार-बार यह निवेदन किया जा रहा है वर्षाकालीन जल को सहेजने की आवश्यकता है। इसीलिए उनके द्वारा आमजन से अपील की जा रही है की रूफ हार्वेस्टिंग के द्वारा वर्षाकालीन जल को सहजे की ताकि भूमिगत जल में वृद्धि हो उनके द्वारा शासकीय संस्थाओं निजी संस्थाओं औद्योगिक इकाइयों विद्यालयों में जाकर पानी सहेजने हेतु निवेदन किया जा रहा है एवं लगातार अमृत जल संचय अभियान चलाया जा रहा है।