देवास। आर्थिक रूप से कमजोर निगम देवास हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है कभी पार्षद और निगम कर्मचारियों के टकराव की खबरें तो कभी वार्डों में काम नहीं होने की वजह से पार्षदों के द्वारा विरोध प्रदर्शन ,अब देवास नगर के कई पार्षदों ने मांग की है कि निगम देवास सीमा क्षेत्र में 45 वार्ड आते हैं और इतने वार्डों की समस्या परिषद की बैठक में रखने हेतु समय पर्याप्त नहीं है।निगम देवास की परिषद की बैठक नियम अनुसार हर तीन माह में आहूत की जाना चाहिए जिसमें नगर के विकास संबंधित विषयों पर चर्चा की जाती है ,जिसमें नगर सरकार के द्वारा प्रस्तुत संकल्पो पर चर्चा एवं आम सहमति से वार्डों के प्रतिनिधियों के द्वारा संकल्प पारित किए जाने हेतु सहमति प्रदान की जाती है, अतः यह परिषद की बैठक इस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होती है ,कुछ पार्षदों के द्वारा शहर की समस्याओं के प्रति जागरूकता दिखाते हुए पत्र के माध्यम से देवास निगम महापौर , सभापति , एवं निगम आयुक्त से यह मांग की गई है कि परिषद की बैठक मात्र 2 घंटे चलती है ,जो की समस्या से संबंधित चर्चा करने के लिए पर्याप्त नहीं है ,अतः यह बैठक दिन में 11:00 बजे से रखी जाए और अगर लगता है कि एक दिन पर्याप्त नहीं ओर सभी पार्षदों की सहमति हो तो अगले दिन भी यह बैठक निरंतर जारी रखी जाए।
क्या पार्षदों की मांग मानी जाएगी?
क्या नगर सरकार वार्डों के प्रथम नागरिकों के द्वारा परिषद की बैठक के समय में वृद्धि की मांग को मानेगी? अगर महापौर एवं सभापति उनकी मांग को मानते हैं तो शहर हित संबंधित एवं वार्डो के विकास संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।