HR

देवास। निगम परिसर में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा भैंस के आगे बीन बजा कर किया गया प्रदर्शन।

ByLalit Chavhan

Jul 3, 2024

देवास। कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर निगम के परिसर में राहुल पंवार के नेतृत्व में किया अनोखा प्रदर्शन भैस के आगे बीन बजाकर एक घंटे तक किया प्रदर्शन जानकारी देते हुए पार्षद व नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि कई दिनों से वार्डो में कई दिनों से कचरा गाड़ी नहीं आ रही ,साफ सफाई नहीं हो रही , सड़को पर कीचड़ व जल जमाव हो रहा ,टाइम पर नल नहीं आ रहा है ,रोड के काम डामरीकरण नहीं हो रहा ,पूरे वार्ड में चारों तरफ गंदगी फैली है ,वार्डो में लाइट बंद है कई बार हमने जिम्मेदारो को शिकायत की लेकिन आज तक उनके कानों में जूँ तक नहीं रेंगी इसलिए आज हमने भेस के आगे बीन बजा कर यह अनोखा प्रदर्शन किया है जिससे हमारी बात निगम महापौर व निगम प्रशासन तक पहुंचे । इस अवसर पर पार्षद दीपेश कानूनगो , प्यारे पठान, अनुपम टोप्पो, वसीम हुसैन , गोलू विजयवर्गीय , दुष्यंत पांचाल , रोहन वाघमारे , जितेंद्र मालवीय , रवि देवड़ा ,लोकेश गोस्वामी , अभिषेक शर्मा , धर्मेंद्र चंदेल , बँटी बना , शैलेंद्र बना , सुमित चौहान , सचिन राजपूत , रुपेश पटेल , आयुष पटेल आदि साथी व रहवासी उपस्थित थे ।