देवास।आज सुबह नागदा निवासी महिला की मृत्यु पर परिजनों ने महिला के शव को सयाजी द्वार के समीप रोड पर रख कर प्रदर्शन किया, वही ज़िला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी खेड़ापती मंदिर जा रहे थे तो उन्हें मृतक महिला के परिजनों के द्वारा रोका और अपनी व्यथा बताई तब श्री राजानी ने एसडीएम व सीएसपी को फ़ोन किया तब पुलिस व सीएसपी मोके पर पहुँचे व परिवार जन को उनके द्वारा न्याय दिलाने की बात कही और परिवार जन को महिला के अंतिमसंस्कार के लिए रवाना किया।
कल नागदा में हुई थी महिला की मौत।
जानकारी के अनुसार कल अनुराधा पति राहुल कुवर उम्र तकरीबन 26 वर्ष निवासी नागदा ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका के दो बच्चे है।