देवास। देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र, में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक दलों के द्वारा स्थानीय घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग पिछले कई समय से हो रही है, इसके लिए देवास के एक सामाजिक कार्यकरता, हर आम चुनाव के पूर्व राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को इन मुद्दों से अवगत कराते रहे हैं, इस बार जरूर लोकसभा चुनाव में अभी तक किसी भी राजनीतिक दल को उनके द्वारा इन मुद्दों को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पूर्व में निगम चुनाव, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, के पूर्व इन मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग वह राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयों को पत्र देकर करते रहे हैं, जिनमें कई प्रमुख मुद्दे है ,उन मुद्दों में से एक मुद्दा यह है की देवास औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं के रोजगार की प्राथमिकता तय कि जाय , राजनीतिक दल मौखिक रूप से तो सभाओं में या मीडिया के माध्यम से कहते हैं कि हां औद्योगिक इकाइयों में रोजगार हेतु स्थानीय युवाओं की प्राथमिकता तय होना चाहिए, लेकिन कभी भी उन्होंने अपने स्थानीय घोषणा पत्र में इस मुद्दे को लिखित तौर पर शामिल नहीं किया, क्या इस बार भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी मौखिक रूप से इस विषय पर सिर्फ चर्चाएं करेंगे या इस मुद्दे को अपने स्थानीय घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
देवास लोकसभा क्षेत्र के युवाओं से जुड़े इस मुद्दे को क्या राजनीतिक दल करेंगे अपने स्थानीय घोषणा पत्र में शामिल।
