HR

क्षिप्रा के दोनों और 50-50 मीटर तक अतिक्रमण हटाये और पौधे लगाने की योजना बनाये। कलेक्टर।

ByLalit Chavhan

Mar 18, 2024

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए देवास, बरोठा और हाटपीपल्‍या में क्षिप्रा नदी के दोनों और 50-50 मीटर तक अतिक्रमण हटाये और पौधे लगाने की योजना बनाये। क्षिप्रा में मिल रहे नालों का चिन्‍हांकन करें। सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट के लिए योजना बनाये

CSR फंड में औद्योगिक इकाइयों से करवाना चाहिए पौधारोपण

देवास नगर औद्योगिक रूप में प्रदेश में एक विशेष पहचान रखता है, इन औद्योगिक इकाइयों में से कई राष्ट्रीय इस्तर की औद्योगिक इकाइयां यहां कार्यरत हैं, अगर यह औद्योगिक इकाइयां शिप्रा किनारे पौधारोपण करती है, तो पर्यावरणीय दृष्टि से एवं शिप्रा शुद्धिकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी जिला प्रशासन अगर निवेदन करें इन इकाइयों से की (CSR) कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबलिटी फंड्स से इन क्षेत्रों में पौधारोपण करें तो निश्चित रूप से बड़ी संख्या में उन क्षेत्रों में पौधारोपण हो सकता है।

निगम देवास को औद्योगिक क्षेत्र से लगे हुए रेहवासी एरिया में शेष बचे क्षेत्रों में सिवरेज सिस्टम का कार्य जल्द से जल्द करवाना चाहिए।

नगर पालिका निगम देवास को औद्योगिक क्षेत्र से लगे हुए रेहवासी एरिया में, जहां पर सिवरेज सिस्टम नहीं डला है, वहां पर जल्द से जल्द सिवरेज सिस्टम डालना चाहिए, ताकि भविष्य में पर्यावरणीय क्षती को लेकर कानूनी कार्यवाहियों से बचा जा सके।