HR

देवास निगम आयुक्त से मिलने के लिए भी आम आदमी को आवेदन लगाकर समय मांगना पड रहा है।

ByLalit Chavhan

Mar 13, 2024

देवास। वैसे तो राज्य शासन के द्वारा सभी विभागों के उच्च अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है, कि जब भी कोई आम आदमी अपनी शिकायत लेकर विभागों में आए, उस शिकायतकर्ता से सम्मानजनक बात कर उसकी समस्या का निराकरण करना है। लेकिन देवास निगम आयुक्त महोदय से देवास नगर का एक आम आदमी श्री निशिथ पटेल कई दिनों से अपनी समस्या को लेकर, आयुक्त कार्यालय पर मिलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन निगम आयुक्त से श्री निशिथ पटेल की मुलाकात नहीं हो पाई, मुलाकात के लिए दूरभाष पर भी उनके द्वारा कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनका संपर्क नहीं हो पाया, परेशान होकर आखिर श्री पटेल के द्वारा निगम कार्यालय पर आवक जावक में दि 11/03/2024 को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया, पत्र में मिलने हेतु समय देने कि निवेदन किया गया यहां पर गौर करने वाली बात है कि ऐसे किन व्यस्तता की वजह से आयुक्त महोदय श्री निशिथ पटेल से मुलाकात नहीं कर पाए, जिसकी वजह से श्री पटेल को आवेदन देने की आवश्यकता पड़ी देखने योग्य यह होगा कि आयुक्त महोदय कब श्री पटेल को मिलने हेतु समय देते हैं।