HR

नेशनल लोक अदालत 9 मार्च शनिवार को

ByLalit Chavhan

Mar 6, 2024


देवास। शासन निर्देशानुसार शनिवार 9 मार्च को नेशनल लोक अदालत आयोजित है। नेशनल लोक अदालत मे निगम सीमा क्षेत्र के संपत्तिकर व जलकर के बकायादारों द्वारा अपने करों की राशि एक मुश्त जमा कराने पर करदाताओं को अपने करो पर लगने वाले सरचार्ज (अधिभार) मे नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। इस संबंध मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि करदाताओं को अपने करो को जमा कराने हेतु निगम कार्यालय के साथ ही झोन कार्यालय भगवाती द्वार सराय व उज्जैन रोड बस स्टेण्ड एवं न्यायालय परिसर मे शिविर लगाये जावेगें। निगम कार्यालय मे कर जमा करने आने वाले करदाताओं को पीने के पानी के साथ ही सिटीजन के लिए बैठने की व्यवस्था की जावेगी। लोक अदालत के दिवस न्यायलय परिसर मे कर जमा कराने का समय प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक तथा निगम कार्यालय मे प्रात: 10 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। महापौर ने निगम सीमा क्षेत्र के करदाताओं से अपील की है कि वे अपने संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराकर निगम द्वारा नियमानुसार दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए शहर विकास मे सहभागी बनें।