देवास। औद्योगिक क्षेत्र इंदौर रोड मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों में आने वाले भारी वाहनों के लिए पार्किंग वाहन विराम स्थान नहीं होने की वजह। से औद्योगिक क्षेत्र के मार्गो पर भारी वाहन साइड से खड़े कर दिए जाते हैं। जिसकी वजह से औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है। औद्योगिक थाने के सामने वाला मार्ग जो की एस कुमार की ओर जाता है। उस मार्ग पर गेल गैस का सीएनजी पंप भी स्थित है। जहां पर सीएनजी वाहनों का गैस भरने हेतु आवागमन अधिक होता है। उस मार्ग पर भी रोड किनारे भारी वाहन पार्किंग कर दिए जाते हैं जिसकी वजह से आवागमन बाधित होता है। वहीं जब भी कोई औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाता है तो सार्वजनिक उपयोग हेतु स्थान आरक्षित किए जाते है। इस औद्योगिक क्षेत्र में भी वाहन पार्किंग हेतु स्थान आरक्षित किया गया था। लेकिन वह आरक्षित स्थान कहां है। यह जांच का विषय है। संबंधित विभागों के द्वारा आरक्षित जमीन की जांच करना चाहिए। की वाहनों के पार्किंग हेतु आरक्षित की गई जमीन पर पार्किंग स्थल क्यों नहीं बनाया जा रहा है। पार्किंग हेतु आरक्षित स्थान पर जल्द से जल्द पार्किंग स्थल का निर्माण होना चाहिए। जिससे कि औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन सुगमता से हो सकेगा।
औद्योगिक क्षेत्र क्र 2-3 मे वाहन पार्किंग हेतु आरक्षित स्थान आखिर है कहां?
