HR

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहना व लाडली लक्ष्मी योजना की राशि खातो मे डाली।

ByLalit Chavhan

Mar 1, 2024


देवास। प्रदेश सरकार प्रति माह 10 तारीख को लाडली बहनो के खातों मे राशि का अंतरण करती है। किन्तु मार्च माह मे आने वाले त्यौहरो को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा 1 मार्च शुक्रवार को ही लाडली बहना व लाडली लक्ष्मी योजना की राशि का अंतरण उनके खातो मे किया गया। जिसमे प्रत्येक लाडली बहना के खाते मे 12 सौ 50 की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से कार्यक्रम अन्तर्गत भोपाल से सीधा प्रसारण कर किया गया इसी अन्तर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र की लागभग 41 हजार लाडली बहना व लगभग 15 हजार लाडली लक्ष्मी को राशि का अंतरण सिंगल क्लीक के माध्यम से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण निगम बैठक हाल मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, प्रभारी आयुक्त देवबाला पिपलोनिया, महिला बाल विकास प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज, एडी नवनीत लोधी, परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन, मोहनलाल अहिरवार, निगम कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, राघवेन्द्र सेन के साथ बडी संख्या मे उपस्थित लाडली बहनों ने देखा व सुना। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित लाडली बहना व लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित होने वाली बहनों को शुभकामनाऐं एवं बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगो के उत्थान हेतु कई जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर हर वर्ग को इससे लाभान्वित किया है। कार्यक्रम मे श्री बैस व श्री भारद्वाज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे महिलायें उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुपर वाईजर रूकैया काजी ने किया।