HR

विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में शिविरों में हितग्राही उठा रहे लाभ।

ByLalit Chavhan

Feb 9, 2024


देवास। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 एवं 29 के रहवासियों के लिए माता टेकरी शंखद्वार के समीप शिविर आयोजित किया गया। शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में रहवासियों को जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों ने स्टॉल भी लगाए। यहां केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही वैन भी उपलब्ध थी, जिसमें लोगों को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दी गई।
शंखद्वार के समीप आयोजित शिविर में अतिथि के रूप में निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, भाजपा नेता सुरेश सिलोदिया उपस्थित थे। अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। भारत संकल्प यात्रा के कैलेंडर का विमोचन कर रहवासियों को वितरित किया।
योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही प्रकाश धुर्वे, अमृता मलक, बाबूलाल वर्मा, दिव्यांशी सोेदे, करुणा भारती, रविचंद्र टटवाल, आकांक्षा डांगरे ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत मंच से अनुभव साझा किए। इन सभी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को सुगम बनाया है। अनुभव साझा करते हुए हितग्राही प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय खिलाड़ी संगीता सोलंकी, मुस्कान अग्रवाल, कोच युनूस खान का स्वागत अतिथियों ने किया।
शाम को वार्ड क्रमांक 30, 31, 32 व 5 के लिए सामूहिक शिविर का आयोजन गजरा गियर्स चौराहा पर आयोजित किया गया। यहां स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा एवं विकास जाट ने रहवासियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उपस्थित हितग्राहियों को विकसित भारत की शपथ निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल ने दिलाई। अतिथियों ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इन अवसरों पर अतिथियों का स्वागत निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती ने किया। सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, उपयंत्री दिलीप मालवीया, राघवेंद्र सेन, मुन्ना कुरैशी सहित रहवासी उपस्थित थे। कार्यक्रमों का संचालन विशाल जगताप ने किया। आभार डीएचओ डॉ. एमएस गौसर ने माना।