देवास में मौजूदा वक्त में युवाओं का रुझान खुद का उद्योग या स्टार्टअप खोलने की तरफ बड़ा है। अपने सपने को साकार करने के लिए जब वह उद्योग के लिए जमीन तलाशते हैं तब उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन की अनउपलब्धता के कारण मन मसोक के रह जाते हैं। ऐसे में देवास जिला उद्योग विभाग एवं एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन क्षेत्र में आने वाली लंबे समय से बंद इकाइयों की लीज डीट को निरस्त कर नए इच्छुक युवा उद्यमियों को आवंटित करना चाहिए तो वह अपना सपना साकार कर सकते हैं। जमीन उपलब्धता की वजह से देवास शहर में नया निवेश भी आएगा व साथ में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।